देहरादून खबर-संसार। राज्य में आज से नाइट कर्फ्यू लागू । इसके साथ ही स्विमिंग पूल स्पा कोचिंग इंस्टीट्यूट पूर्ण रुप से बंद रहेंगे। सिनेमा हॉल रेस्टोरेंट्स तथा बार अपनी 50% क्षमता के साथ खोलेंगे तथा जिम भी 50% क्षमता के साथ संचालित हो सकेंगे ।
राज्य में रात्रि कर्फ्यू 10:30 से सुबह 5:00 तक रहेगा। सार्वजनिक वाहन जैसे बस हो गया विक्रम ऑटो रिक्शा इत्यादि अपनी 50% क्षमता के साथ ही संचालित किए जा सकते हैं। समस्त धार्मिक सामाजिक आयोजनों तथा विवाह इत्यादि मैं व्यक्तियों की संख्या 200 से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इधर सूत्र से खबर आ रही की महा कुम्भ 2021 निरंजनी अखाड़े ने की कुंभ मेला समाप्ति की घोषणा, सचिव महंत रवींद्र पुरी ने कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लिया फैसला,17 अप्रैल को निरंजनी अखाड़ा कुंभ मेला समाप्त करेगा ..