खबर-संसार देहरादून। मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने बड़े सीनियर नेताओं केघर जाकर उनका आशीर्वाद ले रहे है। इसी कड़ी में आज मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व मुख्यमंत्री मेजर जनरल भुवन चन्द्र खंडूरी के बसन्त विहार स्थित आवास पर जाकर शिष्टाचार भेंट की और उनका आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर मुलाकात में उन्होंने कहा की मुझ जैसे साधारण विधायक कार्यकर्ता को भी सीएम बनाया जा सकता है यह भाजपा पार्टी ने सिद्ध कर दिया कि मुझ जैसे साधना विधायक को मुख्यमंत्री की कुर्सी मिली। मैं केंद्रीय नेतृत्व पर उनके भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।
इससे पूर्व कई नाम कयास के रूप में लगाए जा रहे थे दोपहर 2:00 बजे पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत के नाम की चर्चा भी जोर पकड़ ली थी उससे पहले धन सिंह रावत सतपाल महाराज रितु खंडूरी इत्यादि के नामों की चर्चा जोरों पर थी। लेकिन अंततः खटीमा के दो बार विधायक रह चुके पुष्कर सिंह धामी को सीएम चुना गया वह 11सीएम के रूप में जाने जायेंगे
आएगी आज ही वह शपथ लेकर कार्यभार ग्रहण कर लेंगे क्योंकि समय बहुत कम है उन्हें बहुत काम करना है क्योंकि चुनाव भी नजदीक है। पुष्कर सिंह धामी खटीमा से विधायक रह चुके हैं दो बार युवा मोर्चा के अध्यक्ष रह चुके हैं। युवा चेहरे पर दांव खेला है पार्टी ने। देखने की बात होगी की इस परीक्षा में कितने सफल होते हैं