खबर संसार हल्द्वानी. प्राकृतिक आपदा में कौन क्या कर सकता है उसके आगे सब के सब नतमस्तक है उक्त बात खबर संसार ने जब जब सीएम से सवाल किया तो उक्त जबाब दिया.आज करीव 10 बजे गोलापर स्टेडियम आये थे इससे पूर्व हल्द्वानी पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रवाहित क्षेत्र का किया दौरा गौलापार स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम के पास जमीन का बड़ा हिस्सा भू कटाव में चला गया है,जिसको मुख्यमंत्री ने देखा.
प्राकृतिक आपदा में कौन क्या कर सकता बोले सीएम
इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह से जनपद के अंदर आई आपदा और उसके चलते हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली उन्होंने प्रभावितों को सहायता देने और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं स्टेडियम में जो भू कटाव हुआ है उसके लिए योजना बनाने और जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं, जो सड़के खराब हो गई है या बंद है उनको खोलने के निर्देश दिए गए हैं जिन जगहों पर अतिक्रमण के चलते जल भराव की स्थिति हो रही है वहां से अधिकरण भी हटाया जाएगा