खबर-संसार देहरादून।जनता बीच गलत संदेश कांग्रेस तय नहीं कर पा रही जी हा कांग्रेस की परेशानी बढ़ती जा रही है, अभी तक प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के नाम पर संशय बरकरार है और सत्तापक्ष को भी कहने का मौका मिल जा रहा है कि यह अपना विपक्ष का नेता और अध्यक्ष तक का चुनाव नहीं कर पा रहे हैं और कांग्रेसी भी विपक्ष पर हमला नहीं बोल पा रहे । कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस जो एक स्थानीय पार्टी वक्ता द्वारा आयोजित की गई थी जिसमे पत्रकारों द्वारा पूछा गया कि 2022 में हो जाएगा विपक्ष का नेता और प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव आप की पार्टी के में। तो वक्ता को बगले झांकने के लिए मजबूर होना पड़ा।
बताते चलें कि कांग्रेसमें प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर संशय बरकरार है पार्टी हाईकमान के साथ दूसरे दिन भी चली बैठकों के दौर के बाद भी नतीजा नहीं निकल पाया है कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह मंगलवार को खाली हाथ देहरादून लौट आएं।
सूत्रों के अनुसार राहुल गांधी ने पहले मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रीतम सिंह के साथ बैठक की इसके बाद उन्होंने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय पार्टी के अध्यक्ष सचिव मोहम्मद निजामुद्दीन और प्रकाश जोशी के साथ अलग मुलाकात की इससे पहले सोमवार को भी राहुल गांधी ने कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव हरीश रावत प्रीतम सिंह गणेश गोदियाल नवप्रभात भुवन कापड़ी से मुलाकात की गणेश गोदियाल नवप्रभात भुवन कापड़ी और किशोर उपाध्याय का नाम उन नेताओं में शामिल है जिन्हें प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए अध्यक्ष का दावेदार माना जा रहा है कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने बताया कि राहुल गांधी की ओर से की जा रही इस कवायद का मकसद चुनाव तैयारी की समीक्षा करना और रणनीति बनाना है उन्होंने सभी नेताओं से उनकी राय जानी है और आगामी चुनाव में भाजपा को मात देने के लिए कांग्रेस को क्या क्या कदम उठाने चाहिए इस पर गहन मंथन किया है