खबर संसार देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना ब्लास्ट! जी हा उत्तराखंड में वैश्विक महामारी कोविड का कहर जारी है ,आज उत्तराखंड के सभी 13 जनपदों में कोरोना वायरस के 3200 नये मामले सामने आए है। जबकि राज्य में आज 3 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत भी हुई है।
राज्य में आज कोरोना के कुल 3200 नए मामले सामने आए है। इसी के साथ राज्य में कोरोना का आंकड़ा 363424 पहुंच गया है। जबकि राज्य में आज 767 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए इस तरह अब तक 336353 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।आज प्रदेश में सामने आए 3200 कोरोना मरीज
कोरोना से आज 3 लोगों की हुई मौत। संक्रमित में जिले बार आंकड़े देहरादून 1030, हरिद्वार 543,नैनीताल 494,उधमसिंह नगर 429,अल्मोड़ा 165, उत्तरकाशी 62,बागेश्वर 38, चमोली 40,चंपावत 46, पौड़ी 131
पिथौरागढ़ 58,रुद्रप्रयाग 52, टिहरी 112 आए।