नई दिल्ली, खबर संसार।इन दिनों कोरोना अपने चरम पर है। home isolation व्यक्ति इन बातों का जरूर रखें ध्यान इन दिनों corona वायरस के संक्रमण से 66 फीसदी लोग होम आइसोलेशन में है।
ऐसे में हमें ये जानना बेहद जरुरी है कि home isolation की चिकित्सीय गाइडलाइन क्या है corona पॉजिटिव व्यक्ति के लिए होम क्वारंटाइन जरूरी है तो किन-किन नियमों का पालन करना जरूरी है।
ये भी पढ़ें- महिला स्वयं सहायता समूहों के कौशल विकास पर विशेष ध्यान दे: CM Tirath
संक्रमित व्यक्ति घर में कैसे रहे-
- कोविड-19 से संक्रमित home isolation व्यक्ति एक अलग हवादार बाथरूम अटैच कमरे में रहना चाहिए।
- आइसोलेशन अवधि में संक्रमित व्यक्ति अपने कमरे से बाहर न निकले।
- व्यक्तियों से सीधे सम्पर्क में न आये और अपने कमरे में ही खाना खाये।
- कपड़ों, दरवाजे का हेण्डल, बिजली के बटन, बाथरूम आदि की सफाई एक प्रतिशत सोडियम हाईपोक्लोराइड साल्यूशन से करे।
- अपने खाने के बर्तन भी स्वयं ही साफ करे।
सामाजिक व धार्मिक में शामिल न हों
होम क्वारंटाइन के दौरान संक्रमित home isolation व्यक्ति घर के सभी सदस्यों से दूरी बनाकर रखें। किसी भी सामाजिक और धार्मिक कार्य में शामिल न हों। संक्रमित व्यक्ति के किसी कार्यक्रम में शामिल होने से कोरोना मरीजों की एक नई श्रृंखला बन जाएगी। संक्रमित व्यक्ति पूरा आराम करें, क्योंकि कोरोना में कमजोरी काफी आती है,आराम से जल्दी ठीक होंगेे।
दूसरों को करें सावधान-
home isolation में रह रहे संक्रमित व्यक्ति अपने सम्पर्क में आये सभी व्यक्तियों को संक्रमण की जानकारी दूरभाष पर तुरंत दें। सम्पर्क में आये हुए परिचितों को अपने सम्पर्क दिनांक से 5वें से 10वें दिन के बीच जाँच कराने की सलाह दें।
परिजन रखें यह सावधानी-
कोरोना संक्रमित व्यक्ति के घर वाले भी सावधानियाँ बरतें। वृद्ध संक्रमित व्यक्तियों की देखभाल घर के युवा सदस्य तीन परतों वाला मास्क पहनकर ही करें। भोजन, पानी, दवाइयाँ आदि देते समय दूरी बनाये रखें। न तो घर से बाहर निकलें और न किसी को घर में प्रवेश करने दें। देखभाल के दौरान सर्दी, खाँसी, बुखार, गले में खराश आदि होने पर समीप के फीवर क्लीनिक में तुरंत जांच कराए।