बीजिंग, खबर संसार। उत्तरी चीन के तियानजिन शहर में आइसक्रीम (ice cream) में कोरोनावायरस मिलनेे सेे हड़कंप मच गया है। तानजियान शहर के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कोरोना वायरस की पुष्टि होते ही फैक्ट्री (Factory) को सील कर दिया गया है।
कोरोना वायरस की पुष्टि होते ही फैक्ट्री के 1600 से ज्यादा कर्मचारियों का सैंपल लिया गया और रिपोर्ट आने तक उन्हें क्वारंटाइन (Quarantine) में भेज दिया गया है। राहत की बात ये है कि 700 से ज्यादा कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव (Negative) आई है।
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि इस बात के अभी तक कोई संकेत नहीं मिले हैं कि आइसक्रीम (ice cream) से कोई भी कर्मचारी संक्रमित हुआ है। खबरों के मुताबिक आइसक्रीम के करीब 400 कार्टून बाजार में सप्लाई हो चुके हैं और 29 हजार से ज्यादा कार्टून अभी बेचे जाने बाकी हैं।
ब्रिटेन के स्काई न्यूज की खबर के मुताबिक, पिछले हफ्ते आइसक्रीम (ice cream) के सैंपलों के COVID-19 पॉजिटिव मिलने पर कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है! यह आइसक्रीम Tianjin Daqiaodao Food द्वारा उत्पादित है।
सभी उत्पादों को सील कर हो रही जांंच
एंटी-एपिडेमिक अधिकारी कंपनी के उत्पादों को सील करने की कार्रवाई सुनिश्चित कर रहे हैं। एक वायरोलॉजिस्ट ने बताया कि आइसक्रीम (ice cream) का पॉजिटिव टेस्ट इंसान के संपर्क के कारण और एकबारगी हो सकता है। डॉक्टर स्टीफेन ग्रिफिन ने स्काई न्यूज को बताया कि पैनिक होने की कोई आशंका नहीं है।
इसे भी पढ़े- जनप्रतिनिधियों ने गांव-गांव जाकर सुनीं problems
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि कंपनी ने विदेश से मंगाए गए कच्चे माल का इस्तेमाल करके आइसक्रीम का उत्पादन किया है। मिल्क पाउडर न्यूजीलैंड और वे पाउडर यूक्रेन से आयात किया गया था। रिपोर्ट में कहा गया कि कंपनी के 1,600 से ज्यादा कर्मचारियों को क्ववारंटीन किया गया।
पिछले साल, चीन में फ्रोजन फूड के पैकेज में जीवित कोरोनावायरस पाया गया था। डिब्बाबंद उत्पादों और कंटेनर के अंदर की दीवार में वायरस पाए जाने के बाद जुलाई में चीन ने फ्रोजन झींगे के आयात पर रोक लगा दी थी।