खबर संसार किच्छा -दिलीप अरोरा. खबर का असर-खराब पड़े सरकारी वाटर कूलर की प्रशासन ने ली सुध. जी हा जहां एक ओर सरकारे अलग अलग योजनाओं द्वारा घर घर जल पहुंचाने और प्याऊ लगाने का कार्य इस उद्देश्य से कर रही है ताकि लोगो को पिने का स्वच्छ पानी आसानी से मिल सके तो वही इसके विपरीत किच्छा के रजिस्ट्री कार्यालय के पास लगा सोलर वाटर कूलर पिछले एक महीने से खराब पड़ा था ,जिसकी सुध लेने वाला कोई नहीं था ।इसी वाटर कूलर के पानी से आस पास के गरीब लोग ओर दुकानदार ठंडा पानी पिने और अपनी प्यास बुझाने के लिए इसका उपयोग प्रतिदिन करते है।लेकिन एक महीने से लोग यहां आकर प्रशासन के लापरवहा रवैये से मायूस लौटने को विवश थे ।
*खबर लगने के तीन दिन के भीतर हुआ सही
विडिओ भी देखें
खराब पड़े वाटर कूलर को सुध न लेने से जहाँ एक और प्रशासन की लापरवाही सामने आ रही थी तो वही इसमें लगने वाला बजट की भी कही न कही अनदेखी की जा रही थी।इस खबर को हमने प्रमुखता से दिखाया था जिसके बाद नगर पालिका कार्यालय और उपजिलाधिकारी कार्यालय से इसकी सुध ली गयी और इसकी टंकी को बदलवाया गया और पानी की सप्लाई सुचारु की गयी. जिसके बाद लोगो ने खबर की सरहाना की और धन्यवाद दिया।


