Sunday, June 4, 2023
spot_img
spot_img
HomeCrimeसाइबर सेल स्मार्टनेस ठगी के मामले सफाचट

साइबर सेल स्मार्टनेस ठगी के मामले सफाचट

हल्द्वानी खबर संसार।साइबर सेल स्मार्टनेस ठगी के मामले सफाचट। आप भी सावधान रहे वरना इस फल वाले कि तरह आप भी हो सकते शिकार। जी हां आज साइबर सैल नैनीताल द्वारा साईबर ठगी का शिकार हुए ( फल विक्रेता )के खाते में लोटाई रू 20000/- (बीस हजार रूपये) की धनराशि ।

ओर ये सब संभव हो सका श्रीमती प्रीति प्रियदर्शिनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद नैनीताल द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साईबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साईबर सैल द्वारा। जिसके अन्तर्गत साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायते प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही की जा रही है ।

मौo उस्मान बनभूलपुरा ने 28-4-21 को साईबर क्राईम सैल पर 8171200003 पर सूचना दी कि वह एक फल का ठैला लगाता है जिस हेतू उसके पास इस 7783931192 से फल खरीदने के एवज में आनलाईन ठगी कर 20000/-की धनराशि साईबर ठग द्वारा निकाल ली गयी थी जिस पर साईबर क्राईम सैल द्वारा उक्त फल विक्रेता मो0 उस्मान की शिकायत पर त्वरित कार्यवाही की गयी ,जिस पर सम्बन्धित गेटवे द्वारा दिनांक 18-5-21 को उक्त धनराशि रू 20,000/- (बीस हजार रुपए) शिकायतकर्ता के खाते मे वापस लोटाई गयी । पीडित व्यक्ति द्वारा साईबर सैल के उक्त कार्य की प्रशंसा की गई।

RELATED ARTICLES

- Advertisement -

- Advertisment -spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.