नई दिल्ली, खबर संसार। दिल्ली हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू (Deep Sidhu) का बड़ा कबूलनामा सामने आया है। दीप सिद्धू ने ये कबूल कर लिया है कि 75 मिनट तक लाल किले पर रुका था।
उसने यह कबूला की लाल किले पर झंड़ा फहराने के वक्त दीप (Deep Sidhu) मौजूद था, वो 26 जनवरी (26 January) के दिन सोनीपत से लाल किला पहुंचा था। दोपहर 1.30 से 2.45 तक लाल किले पर दीप सिद्धू (Deep Sidhu) वहीं रुका था। सोनीपत से बागपत, लोनी, वजीराबाद और सिविल लाइंस होते हुए लाल किला पहुंचा था।
Deep Sidhu ने ये पूछताछ में ये स्वीकार किया है कि लालकिले पर जो हुआ बहुत ज्यादा गलत हुआ। हिंसा के बाद वो डर गया था। हिंसा के बाद भागकर सोनीपत जाकर उसने फोन बंद कर लिया था। उसने माना कि गिरफ्तारी के डर से फोन बंद कर रखा था।
दीप सिद्धू का मददगार कौन?
26 जनवरी के दिन 20 से 25 लोगों के साथ फोन पर संपर्क में था। हिंसा के बाद 4 से 5 लोगों से बात भी की थी। दिल्ली पुलिस को उन लोगों की तलाश है, जिससे दीप ने बात की थी।
सवाल- हिंसा के बाद दीप सिद्धू ने किन लोगों से बात की?
सवाल- क्या किसी के कहने पर वारदात को अंजाम दिया गया था?
दिल्ली क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की 5 अफसरों की टीम कल भी दीप (Deep Sidhu) और इकबाल से पूरे दिन अलग अलग पूछताछ करती रही। पूछताछ में कई अहम सुराग मिले। स्पेशल सेल की पूछताछ में इकबाल सिंह ने कई राज उगले है। इकबाल सिंह ने माना कि रिंग रोड पर मार्च करना तय था।
इसे भी पढ़े- जिलाधिकारी ने corona का टीका लगवाया
दिल्ली हिंसा केस में आरोपी इकबाल ने हिंसा के दौरान लाल किले में मौजूद रहने की बात कबूली, वीडियो दिखाए जाने के बाद मौजूदगी की बात कबूली। दिल्ली हिंसा में शामिल दंगाइयों की धड़पकड़ जारी है। पुलिस ने अबतक 140 दंगाइयों को गिरफ्तार किया है।