धारचूला खबर-संसार। विधायक हरीश धामी ने कॉविड रोगों की रोकथाम के लिए सीमांत जनपद में स्वास्थ सेवाओं की बेहतरी के लिए 2 करोड रुपए अपनी विधायक निधि से दिए। इसके साथ ही उन्होंने अपना निजी होटल कोविड सेंटर के रूप में निशुल्क प्रशासन को दिया।
बताते चलें कि पांच दिन पूर्व बेटी पूजा धामी की मौत के बाद धारचूला विधायक हरीश धामी मायूस और इमोशनल है। बेटी की जाने का गम उनके चेहरे पर साफ दिखता है।
कल धामी ने डीएम और सीडीओ से मुलाकात कर कोरोनावायरस रोक थाम के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली उन्होंने कहा कि सीमांत जिले के लोगों की जान बचाना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है। कोविड-19 से बचाव के लिए विधायक निधि से ₹2 करोड़ इसमें ऑक्सीजन ज नेशन प्लांट के लिए ₹9000000 खर्च किए जाएंगे उन्होंने मत कोड इसी देश में 28 कमरे का होटल भी कोविड-19 ताल के लिए प्रशासन को मुफ्त दिया। उन्होंने 12 कमरों के दूसरे होटल को चिकित्सकों के रहने के लिए दिया है