खबर संसार किच्छा -दिलीप अरोरा.धामी जी हमारी भी सुनो लोगो की जिंदगी खतरे मे. जी हा किच्छा विधान सभा क्षेत्र की एक ग्राम सभा धाधा चाकर जो की गोला नदी के पास है यहां करीब अनुमानित 200 की संख्या मे वोट बैंक है।बच्चों की संख्या जोड़ करीब यहां की आबादी 250 की संख्या के आस पास पहुंच जाती है.
धामी जी हमारी भी सुनो लोगो की जिंदगी खतरे मे
Vedio भी देखें
अब यहां असली मुद्दा उपखनिज के ओवर लोड डंपर से जुडा और लोगो की स्वस्थ्य व जिंदगी से जुडा हुआ है।दरअसल इसी गांव से एक सड़क जो की पिपलिया रोड और एन एच 74 से इस गांव को जोड़ती है और इसका दूसरा सिरा किच्छा गोला नदी की तरफ जाता है बस यही कमी है जो किसी की भी जिंदगी के लिए खतरा बन सकती है.दरअसल किच्छा गोला मे कई वर्षो से रेता उठान का कार्य चलता रहा है और इसमें लिप्त डंपर इस गांव कई सड़क से धूल का गुबार छोड़ते हुए प्रतिदिन सैकड़ो कई संख्या मे निकलते है। यही नहीं यह राजस्व को भी आसानी से चुना लगाते दिखते है।
ओवरलोड डंपर से मानव स्वास्थ और जिंदगी खतरे मे
मानव जीवन के साथ साथ नियमों की भी बखूबी अनदेखी की जा रही है।यह डंपर लगातार इस गांव के लोगो की जिंदगी के लिए खतरा बने हुए है यह उपखनिज बिना ढंके ले जा रहे है जिससे दो पहिया से जाने वालो की आँखों मे धूल गिरने का खतरा बना हुआ है यही नहीं लोगो के सांस लेने के साथ साथ यह धूल मानव शरीर मे भी प्रवेश कर रही है जिससे यहां के लोगो के लिए फेफड़ों की बीमारी व दमे की बीमारी का भी खतरा बना हुआ है।
पिछले कुछ महीनों मे ओवर लोड गाड़ियों से कई सडक दुर्घटनाये भी हो चुकी है बावजूद इसके यह भारी गाड़िया गांव से लगातार जा रही है इन्ही सड़को पर छोटे छोटे बच्चे भी लगातार आते जाते है कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है।
*पूर्व मे भी हो चूका है विरोध*
इस रास्ते से निकलने वाले ओवर लोड डम्परो का गांव वासी पहले भी विरोध कर चुके है। लेकिन आज तक स्थिति ज्यों कई त्यों है। यदि इस पर शासन और प्रशासन द्वारा जल्द ध्यान नहीं दिया गया तो कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। तब लकीर पीटने से कोई फायदा नहीं होगा।