Wednesday, April 23, 2025
HomeSportIPL से बाहर होने के बाद बोले Dhoni, कहा- 'इज्जत की मांगी...

IPL से बाहर होने के बाद बोले Dhoni, कहा- ‘इज्जत की मांगी नहीं जाती, उसे…

IPL से बाहर होने के बाद बोले Dhoni, कहा- ‘इज्जत की मांगी नहीं जाती, उसे… जी, हां पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2024 में छठा खिताब जीतने का अपना सपना पूरा करने में नाकाम रही। टीम आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह पक्की करने में नाकाम रही और आरसीबी से 27 रनों से हार गई। इसके बाद एमएस धोनी ने एक इंटरव्यू में लीडरशिप को लेकर बड़ी बातें कहीं. उन्होंने कहा कि आप सम्मान नहीं मांग सकते. हमेशा सम्मानजनक रहें.

यूट्यूब चैनल दुबई आई 103.8 पर एक साक्षात्कार में, धोनी ने नेतृत्व के बारे में बात की और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि आप उन लोगों से सम्मान की मांग नहीं कर सकते जिनके साथ आप काम करते हैं या नेतृत्व करते हैं। आप इसके साथ ऑर्डर नहीं कर सकते, आपको वह सम्मान अर्जित करना होगा। ऐसा नहीं है कि वे सिर्फ कुर्सी पर बैठकर आपका सम्मान करते हैं। यह महत्वपूर्ण है कि लोग आप पर भरोसा करें और इस तरह आपका सम्मान किया जाए।

खुद को लोगों के सामने साबित करना होता है

एमएस धोनी ने आगे कहा कि, आपको उदाहरण देकर खुद को लोगों के सामने साबित करना होता है। सफलता के वक्त तो आप बता सकते हैं कि हमें ये करना चाहिए लेकिन जब खराब या मुश्किल वक्त आता है तो वो मौका होता है, जब आपके बर्ताव या व्यवहार में कोई बदलाव नहीं होना चाहिए। वही समय होता है, जब आप उन लोगों की इज्जत हासिल करते हैं, जिनका आप नेतृत्व कर रहे हैं।

बता दें कि, आईपीएल 2024 में बीते 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच मैच खेला गया था। इस मैच में हार के साथ सीएसके की प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं खत्म हो गई थीं। इस मुकाबले में भी धोनी टीम को जीत की दहलीज तक ले गए थे। उन्होंने 192 के स्ट्राइक रेट से 25 रन ठोके थे। चेन्नई की इस हार के बाद से ही फैंस को इस बात का इंतजार है कि धोनी अपने आईपीएल करियर को लेकर क्या फैसला लेते हैं। क्या वो आगे भी आईपीएल खेलना जारी रखेंगे या ये उनका आखिरी सीजन था। लेकिन इस मामले में उन्होंने अभी भी अपनी चुप्पी साध रखी है।

इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.