Thursday, December 12, 2024
HomeCoronaजिलाधिकारी ने Covid Hospital का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी ने Covid Hospital का किया निरीक्षण

हल्द्वानी खबर संसार। जिलाधिकारी ने Covid Hospital का  निरीक्षण किया।  जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्ब्याल ने बुधवार की दोपहर मिनी स्टेडियम में बन रहे 150 बेड के Covid Hospital  की व्यवस्थाओं का मौका मुआयना किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बताया कि सुशीला तिवारी Hospital  में कुमाऊॅ व अन्य स्थानों के कोरोना मरीजों का दबाव है जिसे कम करने तथा संक्रमित लोगों को तत्परता से इलाज देने के लिए मिनी स्टेडियम में आक्सीजन युक्त 150 बेड की व्यवस्था की जा रही हैै यह मिनी कोविड अस्पताल के रूप में कार्य करेगा।

एसटीएच में आक्सीजन युक्त बेड संख्या 600

सुशीला तिवारी Covid Hospital  में बेड न होने की दशा में मरीजों को यहां रखा जायेगा तथा यहां रख कर उनको इलाज दिया जायेगा। उन्होनेे बताया कि एक या दो दिन के भीतर इस अस्पताल को शुरू कर दिया जायेगा। उन्होने बताया कि एसटीएच में आक्सीजन युक्त बेड की संख्या 500 से बढ़ाकर 600 कर दी गई है। प्रशासन ने अब मिनी स्टेडियम हल्द्वानी में बने कोविड अस्पताल में लगे सभी 150 बेड को आक्सीजन युक्त बनाने का काम तेज कर दिया है।

बेड संख्या बढ़ाने का काम तेज

इस Covid Hospital  में आक्सीजन पाइप लाइन बिछाने काम पूरा होते ही जल्द इस कोविड केयर अस्पताल को लोगो के लिए खोल दिया जाएगा। इसके साथ ही प्रशासन ने निजी Covid Hospital में भी बेड की संख्या बढ़ाने व निजी अस्पतालों के अधिग्रहण करने का काम भी तेज कर दिया गया है साथ ही दूसरे कई प्राइवेट अस्पतालों को भी पूरी तरह से कोविड हाॅस्पिटल के रूप में अधिग्रहित करने की योजना पर काम किया जा रहा है।

निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नरेन्द्र सिंह भण्डारी, सिटी मजिस्टेªट ऋचा सिंह, उपजिलाधिकारी विवेक राय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. तरूण कुमार टम्टा तथा डाॅ. रश्मि पंत व अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.