सीबीएससी क्लस्टर प्रथम नॉर्थ जोन ताइक्वांडो चैंपियनशिप के अन्तर्गत के0 पी0 इंटरनेशनल स्कूल, मेरठ में आयोजित चैंपियनशिप में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल, हल्द्वानी के बालक-बालिकाओं ने अलग-अलग भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन किया।
बालिका वर्ग में दिव्यांशी नेगी ने रजत पदक और बालक वर्ग में हिमांशु रौतेला ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय व अपने माता-पिता का नाम रोशन किया। दिव्यांशी नेगी का राष्ट्रीय चैंपियनशिप जो अगले माह नोएडा में होनी है के लिए चयन हुआ है। विद्यालय के निदेशक वी0 बी0 नैनवाल जी ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस