Saturday, March 22, 2025
HomeUttarakhandadventure water स्पोर्टस प्रतियोगिता के लिए डीएम ने की बैठक

adventure water स्पोर्टस प्रतियोगिता के लिए डीएम ने की बैठक

रूद्रपुर, खबर संसार। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बौर जलाशय गुलरभोज में एडवेन्चर वाटर (adventure water) स्पोर्टस प्रतियोगिताओं के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी।

उन्होने बताया कि बौर जलाशय गुलरभोज में (adventure water) प्रतियोगिता का 12 मार्च से 14 मार्च तीन दिवसीय साहसिक खेलों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि बौर जलाशय में होने वाले खेल कार्यक्रमों के सफल सम्पादन हेतु जिसे जो दायित्व दिए गयें है वे उन्हे समय पर पूर्ण करें।

adventure water प्रतियोगिता में किसी प्रकार की लापरवाही न हो

उन्होने कहा कि कार्यक्रम (adventure water) के आयोजन में किसी प्रकार कि लापरवाही न हो इस पर विशेष ध्यान दिया जाये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई, शौचालय, सुरक्षा, विद्युत, भोजन एवं रहने की उचित व्यवस्था आदि का प्रबन्ध समय से सुनिश्चित करें।

इसे भी पढ़े- संसार पर मंडराया Spanish Flu का खतरा! लील गया इतने करोड़ जिंदगियां

उन्होने स्वास्थय विभाग को कोविड-19 के दृष्टिगत रखते हुये कार्यक्रम स्थल पर स्वास्थ्य कर्मी की तैनाती, मास्क, सेनेटाईजर आदि की व्यवस्था करते हुये आने वाले लोगों की एन्टीजन टेस्ट करने के निर्देश दिये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु खुराना, एएसपी मिथलेश सिंह, सीएमओ डा0 डीएस पंचपाल, जिला पूर्ति अधिकारी जय किशन, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरएस आर्या, महासचिव भारतीय ओलम्पिक संघ डाॅ डीेके सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ललित मोहन पाण्डे, सहायक नगर आयुक्त नगर निगम दीपक गोस्वामी, अधिशासी अभियन्ता यूपीसीएल प्रदीप कुमार, ईई लोनिवि मनोज दास, एआरटीओ पूजा नयाल, ईओ नगर पंचात अजय कुमार, ईई जल संस्थान तरूण शर्मा आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.