रूद्रपुर, खबर संसार। जिलाधिकारी उदयराज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में शिलान्यास एवं लोकार्पण के कार्यो की समीक्षा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होने कहा कि 30 नवम्बर 2023 को मा0 मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास एवं लोकार्पण किये जाने का कार्यक्रम प्रस्तावित है, इस लिये जिन विभागों द्वारा लोकार्पण/शिलान्यास कराये जाने है वे विभाग शिलान्यास/लोकार्पण की सूचना शीघ्र जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जन कल्याणकारियों योजनाओं को आमजन मानस को जानकारी दें
उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि कार्यक्रम स्थल पर सभी सम्बन्धित विभाग जन कल्याणकारियों योजनाओं को आमजन मानस को जानकारी उपलब्ध कराने व लाभान्वित करने हेतु स्टॉल लगाना सुनिश्चित करें।
उन्होने कहा कि यदि किसी भी योजना से लाभार्थी को लाभान्वित किया जाना है तो वे विभाग सम्बन्धित लाभाथियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाये ताकि कार्यक्रम में ही सम्बन्धित योजना से लाभान्वित किया जा सकें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल मिश्रा, सीएमओ डॉ0 मनोज शर्मा, उप जिलाधिकारी गौरव पाण्डेय, पीडी हिमांशु जोशी, जिला विकास अधिकारी तरा ह्यांकी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी नफील जमील सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़े-स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बीडी चिकित्सालय का किया निरीक्षण
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए