Sunday, October 6, 2024
HomeUncategorizedडॉन बास्को सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय बेरीपड़ाव ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता

डॉन बास्को सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय बेरीपड़ाव ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता

डॉन बास्को सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय बेरीपड़ाव में हब्स ऑफ लर्निंग प्रोग्राम के अन्तर्गत 22 दिसम्बर 2023 को अन्तर विद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता को जगत सिंह धामी एवं चन्द्रिका जोशी के संरक्षण में किया गया।

इस प्रतियोगिता का प्रारम्भ विद्यालय की चेयर पर्सन श्रीमती आरती बिष्ट एवं प्रधानाचार्या श्रीमती विनीता श्रीवास्तव के कर कमलों के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस प्रतियोगिता में डॉन बास्को सीनियर सेकेण्डरी, बी0एल0एम0, जय अरिहन्त, एवरग्रीन के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया एवं खेल के दौरान बच्चों में भरपूर मात्रा मे जोश देखा गया।

प्रतिभागियों ने इस खेल को उल्लास के साथ खेला

इस कार्यक्रम को राज जोशी के द्वारा व्यवस्थित रूप से संपन्न कराया गया। इसके अतिरिक्त हिमांशु दानू, अभय रजवार एवं आयुश चन्द तीनों ही रेफ्रीज के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों के प्रतिभागियों ने इस खेल को उल्लास के साथ खेला।

इन पांचों ही टिमों में डॉन बास्को सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय एवं एवरग्रीन विद्यालय फाइनल राउंड में पहुचें। दोनो ही टीमों के बीच टक्कर का मुकाबला रहा और अंत में इस प्रतियोगिता में पंाच सेटों में खेलते हुए 3-1 से डॉन बास्को सीनियर सेकेण्डरी विद्यालय ने जीत परचम लहराया। इस कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन पूजा कबडाल एवं गंगा बोहरा द्वारा किया गया।

इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.