खबर संसार हल्द्वानी.विश्व पर्यावरण दिवस पर पेड़ो को बचाने को लेकर वृक्ष की ढाल बने. जी हा जहाँ पूरे संसार में लोग पेड़ो को बचाने की मुहीम कर रहे है पेड़ लगा रहे है ऐसे में विकास के नाम पर इन पेड़ो की हत्या ना कर इन्हे ट्रांसप्लांट या बचाने की कोशिश की जाये को लेकर पहल संस्था के निवेदन पर बड़ी संख्या में भाजपाई आगे आये.
पेड़ो को ना काटे इन्हे बचाये
पाठकों को बताये चले की पहल संस्था द्वारा सौ साल से अधिक उम्र के पेड़ों को ना काटने को लेकर विश्व पर्यावरण दिवस पर लगातार कोशिश की जा रही है आज इस कार्यक्रम का नेतृत्व वरिष्ठ भाजपाई विजया चौहान ने किया और पहल संस्था की कोमल शर्मा ने. इस अवसर पर हरि मोहन अरोरा सहित दर्जनों महिलाएं और गणमान्य उपस्थित रहे