खबर संसार हल्द्वानी.पूरन चंद शर्मा के निधन पर राजकीय शोक मे नैनीताल जिले के सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे की सूचना लेट आने से इसके ओचित्य पर सवालिया निशान ल गए है. सूचना 10 बजकर 30 मिनट के बाद जारी की गई है और सभी कार्यालय 10 बजे खुल जाते है. इससे पूर्व आज 11 बजे रानीबाग़ चित्रशीला घाट में उनकी अंत्योस्टी की गई, जिसमे बड़ी संख्या मेंबीजेपी कार्यकर्ता के साथ साथ नगर के तमाम गणमान्य उपस्थित थे.
पूरन चंद शर्मा के निधन पर राजकीय शोक मे नैनीताल जिले के सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे की सूचना लेट आने से इसके ओचित्य पर सवालिया निशान लग
पूर्व पर्वतीय विकास मंत्री पूरन चंद शर्मा का आकस्मिक निधन पर नैनीताल जिले सभी सरकारी कार्यालयों के बंद होने के शासनादेश जारीसचिव उत्तराaखंड शासन विनोद कुमार सुमन ने आदेश किए जारी. जिसमे साफ लिखा है जिस जिले में उनकी अंत्योस्ट की जाएंगी.