हल्द्वानी खबर संसार। रोडवेज में हंगामे के बीच अतिक्रमण हटाया गया जी जा आज परिसर में आज पुलिस प्रशासन रोडवेज ने 10:00 बजे से लेकर 1:00 बजे के बीच कड़ी कार्यवाही करी। जिसमें रोडवेज की 11 दुकानों से अतिक्रमण साफ किया। इन दुकानों को हटाने को लेकर काफी जद्दोजहद चली। इस दौरान आप पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता ओर नेता एक दुकान को तोड़ने का विरोध करते रहे और धरने पर बैठ गए। उनका कहना था कि इस दुकान का कोर्ट में केस चल रहा है लिहाजा आप इसको नहीं तोड़ सकते।
लेकिन अंत पुलिस पुलिस प्रशासन और रोडवेज के कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया। अंततः 1:30 बजे जे जे सी बी द्वारा मामले का निपटारा हुआ।
रोडवेज में स्थित दुकानों का मामला बहुत पुराना है आप पार्टी के लोग की धरने पर बैठ गए थे उनका कहना था कि इस दुकान का कोर्ट में मामला चल रहा है लिहाजा छोड़ सकता लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए हरेक को उठा लिया।