नई दिल्ली, खबर संसार। England ने भारत पर अपना दबदबा बरकरार रखते हुए पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन शनिवार को लंच तक तीन विकेट पर 355 रन बना लिये।
इंग्लैंड (England) ने तीन विकेट पर 263 रन से आगे खेलना शुरू किया था और पहले सत्र में 92 रन बनाये। अपना सौवां टेस्ट मैच खेल रहे कप्तान जो रूट 156 रन बनाकर नाबाद हैं जबकि बेन स्टोक्स ने 63 रन बना लिये हैं । दोनों ने चेपॉक की सपाट पिच पर चौथे विकेट के लिये 92 रन की अटूट साझेदारी कर ली है।
जो रूट ने शतक जमाया
कप्तान जो रूट ने अपनी शानदार फार्म जारी रखते हुए अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जमाया जिससे इंग्लैंड (England) ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के शुरुआती दिन तीन विकेट पर 263 रन बनाकर मजबूत नींव रखी।
श्रीलंका दौरे में दोनों टेस्ट मैचों में शतक बनाने वाले रूट 128 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने सलामी बल्लेबाज डॉम सिब्ले (87) के साथ तीसरे विकेट के लिये 200 रन की साझेदारी की। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिहाज से यह श्रृंखला काफी महत्वपूर्ण है।
जूझते आए नजर भारतीय गेंदबाज
भारतीय गेंदबाजों ने पहले सत्र में Englan के दो विकेट लिये लेकिन इसके बाद वे रूट की स्ट्रोकों से सजी पारी और सिब्ले की धैर्यपूर्ण बल्लेबाजी के कारण जूझते हुए नजर आये। भारत तीन स्पिनरों के साथ उतरा है लेकिन रविचंद्रन अश्विन ही कुछ प्रभाव छोड़ पाये। वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज नदीम सामान्य गेंदबाज नजर आए। ऐसे में बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को बाहर रखने का फैसला सवाल पैदा करता है।
इसे भी पढ़े- इस Valentine’s day पार्टनर के साथ कुछ करें नया
रूट अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जडऩे वाले नौवें बल्लेबाज बने। इंग्लैंड (England) की तरफ उनसे पहले कोलिन काउड्रे और एलेक स्टीवर्ट ने यह उपलब्धि हासिल की थी। उनके अलावा जावेद मियादाद, गोर्डन ग्रीनिज, इंजमाम उल हक, रिकी पोंटिंग, ग्रीम स्मिथ और हाशिम अमला इस सूची में शामिल हैं। इंग्लैंड ने कप्तान ने अब तक 197 गेंदों का सामना करके 14 चौके और अश्विन पर एक छक्का लगाया है।