जी, हां भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर है। जहां पहला हैदराबाद टेस्ट इंग्लैंड ने जीता तो वहीं विशाखापट्टनम टेस्ट भारत ने जीता है। हालांकि, दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के प्रदर्शन से कोच ब्रैंडन मैकुलम बेहद संतुष्ट हैं।
दरअसल, मैकुलम ने कहा है कि दो टेस्ट मैचों के बाद 1-1 का स्कोर इस बात का स्पष्ट संकेत है कि हम मुकाबले में हैं। उन्होंने कहा कि हमने पिछले दो टेस्ट मैचों में काफी अच्छी क्रिकेट खेली है। हां, हम दूसरे टेस्ट में हारे लेकिन पहले मैच को जीतने में सफल रहे थे।
हम राजकोट आएंगे तब कड़ी मेहनत करेंगे
विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट के बाद इंग्लैंड की टीम अबुधाबी वापस चली गई है। वे 15 फरवरी से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले यानी 12 फरवरी को राजकोट पहुंचेंगे। मैकुलम ने कहा कि अबुधाबी में इस बार टीम के लिए उस तरह का सत्र नहीं होगा जैसा कि भारत दौरे की शुरुआत से पहले हुआ था। उन्होंने कहा कि, वहां पर पूरे समय अभ्यास नहीं होगा।
हमारे खिलाड़ियों ने अविश्वसनीय रूप से कड़ी मेहनत की थी और उसके बाद ही भारत पहुंचे थे। उन्होंने आगे कहा कि, दो अलग-अलग टेस्ट मैच थे और हमारे लिए ये गर्मी से दूर जाने का एक मौका है। मैं राहुल द्रविड़ से बात कर रहा था और उन्होंने बताया कि उनके सभी खिलाड़ी अपने घर जा रहे हैं। हमारे लिए घर थोड़ा दूर है, इसलिए हमने अबुधाबी को चुना और हम परिवार के साथ आनंद लेंगे। फिर जब हम राजकोट आएंगे तब कड़ी मेहनत करेंगे।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें