Wednesday, April 23, 2025
HomeSportइंग्लैंड का मैच स्कॉटलैंड से तो नेपाल से भिड़ेगी नीदरलैंड्स, जाने कब...

इंग्लैंड का मैच स्कॉटलैंड से तो नेपाल से भिड़ेगी नीदरलैंड्स, जाने कब देंखे

इंग्लैंड का मैच स्कॉटलैंड से तो नेपाल से भिड़ेगी नीदरलैंड्स, जाने कब देंखे जी, हां अब तक टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबलों में प्रतिस्पर्धात्मकता ने सबको चौंकाया है। आज 3 मुकाबले खेले जाने थे। भारतीय समयानुसार सुबह हुए पहले मैच में अफगानिस्तान ने यूगांडा को 125 रनों से रौंदा था। वहीं रात के समय 2 और मुकाबले खेले जाने हैं, जिनमें इंग्लैंड का सामना स्कॉटलैंड, वहीं नीदरलैंड्स की भिड़ंत नेपाल से होगी।

ये चारों टीमें विश्व कप 2024 में अपना-अपना पहला मैच खेल रही होंगी। चूंकि वर्ल्ड कप टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेला जा रहा है, इसलिए अब तक भारतीय फैंस मैचों के टाइम को लेकर सवाल खड़े करते रहे हैं। तो चलिए जानते हैं कि आज इंग्लैंड बनाम स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स बनाम नेपाल मैच को आप भारत में कितने बजे से लाइव देख सकते हैं। अभी तक टी20 वर्ल्ड कप में 5 मैच हो चुके हैं, जिनमें से 3 बार चेज़ करने वाली टीम विजयी रही है।

ENG vs SCO मैच का टाइम

भारतीय समयानुसार इंग्लैंड और स्कॉटलैंड का मैच रात 8 बजे से शुरू होगा, जो बारबाडोस के केनसिंगटन ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का टॉस 7:30 बजे होगा। ये पहला मौका है जब इंग्लैंड और स्कॉटलैंड के बीच कोई टी20 मैच खेला जाएगा। एक तरफ इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर के हाथों में होगी, दूसरी ओर स्कॉटलैंड टीम की कमान रिची बेरिंगटन के हाथों में होगी। इंग्लैंड गत चैंपियन है और स्कॉटलैंड को हराकर जीत के साथ अपने टी20 वर्ल्ड कप 2024 अभियान की शुरुआत करना चाहेगी।

NED vs NEP मैच का टाइम

आज का दूसरा मैच नीदरलैंड्स और नेपाल के बीच होगा, जो भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से लाइव आएगा। इस मैच का टॉस 8:30 बजे होगा। ये भिड़ंत अमेरिका के डलास में स्थित ग्रैंड प्रेयेर स्टेडियम में होगी। नीदरलैंड्स के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स होंगे, जिनके अंडर उनकी टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में दक्षिण अफ्रीका को उलटफेर का शिकार बनाया था। वहीं नेपाल दूसरी बार टी20 विश्व कप में शिरकत कर रही होगी, जो 2014 में सुपर-10 स्टेज तक पहुंचने में नाकाम रही थी।

इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया

हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.