एम बी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय हल्द्वानी द्वारा स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नव प्रवेशित सभी छात्र-छात्राओं का परीक्षा आवेदन पत्र समर्थ पोर्टल पर सत्यापित कर दिया है किंतु अधिकांश छात्र-छात्राओं ने परीक्षा आवेदन शुल्क जमा नहीं किया है शाशन द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए समर्थ पोर्टल को 19 नवंबर 2023 तक खोला गया है । इसके साथ ही महाविद्यालय में स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया गतिमान है।
जो छात्र-छात्राएं वरीयता सूची तथा प्रतीक्षा सूची में (महाविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की गई है) सम्मिलित है उन्हें महाविद्यालय पहुंचकर मेरिट इंडेक्स फॉर्म भरते हुए मेरिट के क्रम में रिक्त सीटों के सापेक्ष वरीयता से प्रवेश दिया जा रहा है । दिनांक 18 नवंबर 2023 तक सभी छात्रों को प्रवेश लेकर दिनांक 19 तारीख 19 नवंबर 2023 तक फीस जमा करना अनिवार्य होगा।
फीस जमा न करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश हेतु पुनः अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा
निर्धारित अवधि तक फीस जमा न करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रवेश हेतु पुनः अवसर प्रदान नहीं किया जाएगा । छात्र-छात्राओं को अवगत कराना है की शासन द्वारा समर्थ पोर्टल के माध्यम से स्नातकोत्तर स्तर पर प्रवेश के लिए दिनांक 20 नवंबर 2023 को अंतिम तिथि के रूप में अंकित किया गया है अतः प्रवेश हेतु इच्छुक सभी छात्र-छात्राएं यथा समय महाविद्यालय के प्रवेश पटल पर पहुंचकर प्रवेश लेना सुनिश्चित करें।
यदि कोई छात्र-छात्रा के प्राप्तांक महाविद्यालय द्वारा जारी की गई मेरिट इंडेक्स वरीयता सूची अथवा प्रतीक्षा सूची से अधिक है वे विद्यार्थी यथाशीघ्र आज ही महाविद्यालय के प्रवेश कक्ष में पहुंचकर वरीयता सूची संशोधन हेतु प्रार्थना पत्र दे सकते हैं ऐसे छात्र-छात्राओं को विभिन्न विषयों में सीट रिक्त रहने पर प्रवेश अनुमन्य किए जाने पर विचार किया जाएगा।
इसे भी पढ़े-स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने बीडी चिकित्सालय का किया निरीक्षण
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए