आज बियरशिबा सिनियर सेकेण्डरी स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र छात्राओं को भावपूर्णं विदाई दी गयी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डायट के सेवानिवृत्त प्राचार्य, सलाहकार प्रशिक्षक, कैरियर सलाहाकार, भूतपूर्वक सहायक निर्देशक आर0एम0एस0ए0 उत्तराखण्ड अतुल जोशी, फाउंडर मैनेजर निरुपमा भट्ट तलवार, चेयरपर्सन तिलकराज तलवार, प्रेसिंडेन्ट निरुपेन्द्र तलवार, श्रीमती मुस्कान तलवार, प्रधानाचार्या श्रीमती मीना सती, उपप्रधानाचार्य एच0एस0 बब्बर, स्कूल के मुख्य छात्र, छात्रा एवं विद्यार्थियों के मंत्रोउच्चार के साथ दीप प्रज्जवलित किये।
कार्यक्रम का शुभारम्भ कक्षा 11वीं के छात्र छात्रा रोहित उपाध्याय, मनीषा नौटियाल द्वारा किया गया। पास्टर जोसफ ने प्रभु यीशू से उनके उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की। सर्वप्रथम गणेश स्तुति द्वारा कार्यक्रम का प्रारम्भ किया गया, विद्यार्थियों द्वारा स्वागत गीत एवं प्रेरणाप्रद गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी।
11वीं के विद्यार्थियों ने सास्कृतिक प्रस्तुत किए
कक्षा 11 वीं की छात्रा द्वारा जिज्ञासा राणा द्वारा बच्चों को प्रेरणाप्रद एवं शुभकामनाओं से भरे शब्द प्रस्तुत किये तत्पश्चात् स्कूल प्रधानाचार्या द्वारा बच्चों को प्रेरणाप्रद एवं बधाई संदेश दिया गया, 11 वीं की छात्राओं द्वारा मनमोहक कुमाऊँनी नृत्य प्रस्तुत किया गया। कक्षा 12 वीं के मुख्य छात्र दिविज सक्सेना, मुख्य छात्रा प्रगति सांगुड़ी एवं महिमा भट्ट द्वारा स्कूल के स्मरणीय पलों को याद करतें हुए सबके उज्जवल भविष्य की कामना की। कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों द्वारा नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गयी।
शिक्षा विभाग से आये मुख्य अतिथी मोटिवेशनल स्पीकर श्री अतुल जोशी जी ने बच्चों को प्रेरणाप्रद भाषण दिये उन्होने बताया की विषम परिस्थितियों में हमें कभी पीछे नहीं हटना चाहिए बल्कि उनसे लड़कर आगे बढ़ना चाहिए, उन्होंने यह भी बताया की बच्चों को मानसिक और भावात्मक दोनो तरफ से विकास होना चाहिए ताकि उनकी सोच सकारात्मक हो और उन्होने बच्चों को स्वास्थय संबंधी सलाह भी दी और संतुलित भोजन खाने को कहा।
कक्षा 12वीं की छात्राओं द्वारा सुन्दर नृत्य प्रस्तुत किया गया, वैशाली कन्याल और हर्षिता बिष्ट द्वारा अपने साथियों को अपने शब्दों मे शुभकामना दी। कक्षा 11 वीं की छात्राओं द्वारा दोस्ती नृत्य प्रस्तुत किया गया। स्कूल की शिक्षिकाओं द्वारा बच्चों के लिए प्रेरणाप्रद सुन्दर गीत प्रस्तुत किया गया। समूह विद्यार्थियों द्वारा मिश्रण गीत प्रस्तुत किया गया। उपप्रधानाचार्य द्वारा सभी का आभार प्रकट करते हुए सभी विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना दी और उन्होंने कहा की तनाव में नहीं जीना है।
प्रधानाचार्या व उपप्रधानाचार्य ने 12वीं के विद्यार्थियों को उपहार दिये
प्रधानाचार्या और उपप्रधानाचार्य द्वारा विदाई समारोह में 12वीं के विद्यार्थियों को उपहार दिये गये। 12 वीं कक्षा के छात्र छात्राओं द्वारा मोम्बत्ती जलाकर उन्हें भविष्य में उजाले की और अग्रसित होने की प्रेरणा दी गयी तथा उनके लिये अध्यापिकाओं द्वारा सुन्दर गीत प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रगान के साथ सम्पूर्ण कार्यक्रम का समापन किया गया।
विदाई समारोह के अवसर पर संस्थापक श्रीमती निरूपमा भटृ तलवार, प्रबन्धक तिलक राज तलवार, प्रेसिंडेन्ट निरुपेन्द्र तलवार, श्रीमती मुस्कान तलवार, प्रधानाचार्या मीना सती, उप- प्रधानाचार्य श्री एच0एस0 बब्बर, हेडमिस्ट्रेस श्रीमती सीमा जोशी एवं कॉडिनेटर श्रीमती अनीता बिष्ट, एडमीनिसट्रेटीव निशा सिंह, शिक्षक-शिक्षिकायें और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कॉडिनेटर निशि वर्मा एवं सम्पूर्ण कार्यक्रम की रुप-रेखा शिक्षिका मिस वंदना ठाकुर द्वारा कि गयी।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें