हल्द्वानी खबर संसार।त्योहारों को शांतिपूर्ण एवम सौहार्दपूर्णभाव के साथ-साथ कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाये जाने की अपील करी आज पुलिस ने।
जगदीश चन्द अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी महोदय की अध्यक्षता में कोतवाली हल्द्वानी परिसर के मींटिग हाॅल में आगामी नवरात्रों, रमजान के महीने तथा अंबेडकर जयंती के अवसर में हल्द्वानी क्षेत्र के समस्त अमन कमेटी, सीएलजी ग्रुप, पार्षदों, मस्जिदों के इमामों व हल्द्वानी शहर के गणमान्य व्यक्तियों के साथ मीटिग का आयोजन किया गया।
उक्त मीटिंग में आये सभी सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा अतिक्रमण, यातायात व नशे को लेकर अपनी समस्या के सम्बन्ध में विचार विमर्श व सुझाव दिये गये जिनका निस्तारण करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी द्वारा आश्वासन दिया गया साथ ही जनता से अपील की गयी कि वर्तमान समय में कोविड-19 के संबंध में जो भी गाइडलाइन शासन द्वारा जारी की जाएगी उनका कठोरता से पालन करें। तथा पुलिस से सम्बन्धित सहयोग उपलब्ध तत्काल उपलब्घ कराया जायेगा। तथा अन्य विभागों से भी सहयोग समन्वय स्थापित उचित कार्यवाही की जायेगी। तथा सभी कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुये मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करें, यातायात के नियमों का उल्लघंन ना करें, अपराधों की रोकथाम तथा नशे के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। कार्यक्रम में मनोज रतूड़ी कोतवाली प्रभारी हल्द्वानी, राकेश मेहरा प्रभारी यातायात हल्द्वानी, प्रताप सिंह नगरकोटी चौकी प्रभारी भोटियापड़ाव, श्री व समस्त अमन कमेटी, सीएलजी ग्रुप, पार्षदों, मस्जिदों के इमामों व हल्द्वानी शहर के गणमान्य व्यक्ति आदि मौजूद रहें