नई दिल्ली, खबर संसार। कोरोना से ट्रैवल, होटल और टूरिज्म इंडस्ट्री. इसके चलते ट्रैवल और होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म क्लियरट्रिप नकदी संकट से जूझ रहा है। लिहाजा वह अपना कारोबार ई-कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) को बेचेगा।
फ्लिपकार्ट ग्रुप क्लियरट्रिप (Cleartrip) को डिस्ट्रेस सेल में खरीदने की तैयारी में है। डिस्ट्रेस सेल के मायने हैं कि फ्लिपकार्ट यह डील सस्ते में कर रही है। इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्र बताते हैं कि फ्लिपकार्ट (Flipkart) हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में अपनी पहुंच बढ़ाना चाहती है।
पूरी डील कैश-एंड-स्टॉक में होगी
सूत्र बताते हैं कि यह पूरी डील कैश-एंड-स्टॉक में होगी। इस डील में क्लियरट्रिप की वैल्यू 4 करोड़ डॉलर है। यह डील ऐसे समय में हो रही है जब हॉस्पिटैलिटी सेक्टर कोरोनावायरस संक्रमण की वजह से पस्त हो चुका है। मुमकिन है कि यह डील अगले 10 दिनों में पूरी हो जाएगी। क्लियरट्रिप से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि कोरोनावायरस संक्रमण का ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर पर बुरा असर हुआ है। ऐसे में ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म के लिए कारोबार में बने रहना मुश्किल हो गया है।
अभी फ्लिपकार्ट मेक माय ट्रिप के साथ पार्टनरशिप में करता है ट्रैवल बुकिंग
क्लियरट्रिप के अधिग्रहण से फ्लिपकार्ट को ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में सीधा एंट्री करने का मौका मिलेगा। इससे पहले फ्लिपकार्ट (Flipkart) मेक माय ट्रिप के साथ पार्टनरशिप में ट्रैवल बुकिंग की सुविधा देती थी। फ्लिपकार्ट ने मेक माय ट्रिप के साथ पार्टनरशिप में 2018 से ट्रैवल बुकिंग सर्विस शुरू की थी।
इसे भी पढ़े- France ने अपने नागरिकों को आखिर क्यों तुरंत पाकिस्तान छोड़ने को कहा
वहीं, इस डील से फ्लिपकार्ट (Flipkart) को क्लियरट्रिप के जरिए ट्रैवल बुकिंग पेमेंट्स और इंश्योरेंस जैसे फाइनेंशियल सर्विसेज की क्रॉस सेलिंग करने का मौका मिलेगा। फ्लिपकार्ट के एक सूत्र ने बताया कि फ्लिपकार्ट का फोकस लगातार ट्रैवल सेगमेंट पर रहा है। फ्लिपकार्ट और क्लियरट्रिप पिछले 5 महीनों से बातचीत कर रही है। अब यह डील अगले 10 दिनों में पूरी हो जाएगी।