इस साल कई फिल्में और सीरीज रिलीज होने वाली हैं जिनका इंतजार दर्शकों को भी बेसब्री से है। जिसमें ‘भूल भूलैया 3’, ‘अंधेरा’, ‘स्त्री 2’ जैसी हॉरर फिल्में दर्शकों का मनोरंजन करेंगी तो आइए दिखाते हैं इस साल आप कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज देखने को मिलने वाली हैं।
‘अंधेरा : सबसे पहले बात कर लेते हैं सुरवीन चावला की सीरीज ‘अंधेरा’ की। ये एक हॉरर सीरीज है, जिससे सुरवीन लंबे समय बाद वापसी करने वाली हैं। ये सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। फिलहाल इसकी रिलीज डेट सामने नहीं आई है, लेकिन ये इस साल रिलीज होगी।
‘भूल भूलैया 3’ : मोस्ट अवेटेड की लिस्ट में कार्तिक आर्यन की ‘भूल भूलैया 3’ का नाम भी शामिल है। ये फिल्म इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में एक बार फिर विद्या बालन नजर आने वाली हैं।
‘स्त्री 2’: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म ‘स्त्री 2’ का भी दर्शकों को काफी लंबे समय से इंतजार है। ये फिल्म भी इसी साल रिलीज होने के लिए तैयार है।
ये बेव सीरीज भी इसी साल होंगे रिलीज
‘छोरी’ : नुसरत भरूचा की फिल्म ‘छोरी’ का सीक्वल यानी ‘छोरी 2’ का भी इंतजार है। ये फिल्म भी इस साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी ।
‘खौफ: वेब सीरीज की लिस्ट में ‘खौफ’ भी शामिल है। ये सीरीज इसी साल ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी।
‘निकिता रॉय’:‘हीरामंडी’ के बाद अब सोनाक्षी सिंहा हॉरर फिल्म ‘निकिता रॉय’ में नजर आने वाली हैं। ये फिल्म भी इसी साल रिलीज हो सकती है।
‘भेड़िया 2’: वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया 2’ भी इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
इसे भी पढ़े-मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री का निरीक्षण किया
हमारे फेसबुक पेज से जुड़ने के लिए क्लिक करें