Monday, September 9, 2024
HomePoliticalफ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स की मूलभूत आवश्यकताओं का ध्यान जरूरी - सुमित...

फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स की मूलभूत आवश्यकताओं का ध्यान जरूरी – सुमित हृदयेश

हल्द्वानी खबर संसार।अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष सुमित हृदयेश द्वारा आज युवा साथियों संग हल्द्वानी महानगर के विभिन्न क्षेत्रो में सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा सम्भाल रहे पुलिस कर्मियों और वेक्सीनेशन का कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मियों तक पीने का पानी पहुँचाया गया।

सुमित हृदयेश ने कहा कि हमारे पुलिस के जवान दिन-रात सुरक्षा व्यवस्था और वेक्सीनेशन का कार्य कर रहे स्वास्थ्य कर्मी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स के रूप में अपनी अपनी जिम्मेदारियों को बहुत अच्छे से निभा रहे है, ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि हम भी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स की मूलभूत आवश्यकताओं के ध्यान रख उन्हें पूरा करें।
सुमित हृदयेश ने फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स तक पीने के पानी पहुँचाने के कार्य में सहयोग के लिये युवक कांग्रेस सहित NSUI और छात्र संघ से जुड़े युवा साथियों का आभार व्यक्त किया और उनका हौसला अफजाई की।

सुमित हृदयेश ने कहाँ की कोरोना महामारी के इस विषम परिस्थितियों में सबकी जिम्मेदारी है कि सब अपने अपने सामर्थ्य के अनुरूप जनसेवा का कार्य कर एक दूसरे का सहयोग करें तो शीघ्र हम इस महामारी से निजात पा जायेंगे।
अपनी अपील मे सुमित हृदयेश ने कहा कि हमको घबराना नही है, हौसला बनाये रखना है, सावधानी बरतनी है और परस्पर एक दूसरे का सहयोग करना है।

पानी वितरण कार्यक्रम में युवक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष गुरप्रीत सिंह प्रिंस, प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस राजू रावत, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष त्रिलोक कठायत, पूरन बिष्ट, पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ लाल सिंह पंवार, संजय रावत, देवेंद्र नेगी, पूर्व अध्यक्ष छात्र महासंघ रविन्द्र रावत, सूरज कुमार, NSUI हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष गजेंद्र सम्मल, पूर्व सचिव देवेश तिवारी, पूर्व उपसचिव शुभम वार्ष्णेय, जगजीत सिंह लवल, छात्र नेता हर्षित जोशी, शुभम जोशी, पूर्व कोषाध्यक्ष छात्र संघ मोहित कुमार, प्रभु, तरन बिंद्रा ने सहयोग किया।

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.