लखनऊ, खबर संसार। यूपी में लगातार बढ़ रहे कोरोना केस को देखते हुए अब प्रदेश के सभी जिले में रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी और मास्क (mask) नहीं पहनने वालों से 1000 रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश दिया है कि सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को बंदी की जाए। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार, दफ्तर बंद रहेंगे। उन्होंने बताया कि इस दिन सभी जिलों के बाजारों में व्यापक स्तर पर सेनेटाइजेशन अभियान चलेगा।