नैनीताल, खबर संसार। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के दिशा निर्देशानुसार में जिला न्यायाधीश अध्यक्ष सुजाता सिंह के तत्वाधान में सोमवार को नगर पालिका बैंकट हॉल भवाली में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
जागरूकता शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आम जनमानस तथा छात्र-छात्राओं को एन0डी0पी0सी0 एक्ट, पोक्सो एक्ट, किशोर न्याय अधिनियम, महिला उत्पीडन एवं स्थायी लोक अदालत के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई, इसके साथ ही शिविर में साइबर अपराध एवं सड़क के नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार के साथ ही पुलिस विभाग, समाज कल्याण आदि उपस्थित थे। शिविर का संचालन पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रीतु आर्या द्वारा किया गया।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस