खबर-संसार हल्द्वानी। सभी लोग वैक्सीन लगाएं मैंने भी लगाई है जी हां पूर्व दर्जा केबिनेट मन्त्री हाजी अब्दुल मतीन सिड्डीकी ने आज वेक्सीन की दूसरी डोज़ मेडिकल कॉलेज में लगवाई। उन्होंने कहाकि कोरोना महामारी के संक्रमड़ से बचाव के लिये वेक्सीन काफ़ी कारगर हे और इसका कोई साइड इंफ़ेक्ट भी नहीं है।
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को वेक्सीन लगवानी चाहिए। उन्होंने शहर वासियो से अपील की कि कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिये सभी लोग वेक्सिनेशन कराने के साथ साथ कोविड के नियमो का सख़्ती से पालन करे।नियमो का पालन करने से ही करोना जैसी ख़तरनाक बीमारी को हराया जा सकता है।कोरोना महामारी से लड़ने में योगदान दे रहे डॉक्टर चिकित्सा स्टाफ़ सफ़ाई कर्मचारी पुलिस प्रशासन पत्रकार बंधु एवं अन्य जो भी लोग इस लड़ाई में शामिल है। उन सबका दिल से शुक्रिया अदा करते है।