चमोली, खबर संसार। सुमना के पास ग्लेशियर (Glacier) टूट गया है। ग्लेशियर टूटने के बाद वहां फंसे 384 लोगों को अबतक बचाया गया है। त्रासदी में आठ शवों को बाहर निकाला गया है, जबकि छह लोगों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
सुमना- 2 में क्यू गाड़ वैली के निकट यह ग्लेशियर (Glacier) टूटा है। यह स्थान जोशीमठ से लगभग 94 किलोमीटर आगे है। सीएम तीरथ सिंह रावत ने चमोली पहुंचने के बाद जानकारी देते हुए बताया कि नीती घाटी के सुमना में ग्लेशियर टूटने की सूचना मिली है। इस संबंध में मैंने एलर्ट जारी कर दिया है।
एलर्ट जारी
उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन को मामले की पूरी जानकारी प्राप्त करने के निर्देश दे दिए हैं। एनटीपीसी एवं अन्य परियोजनाओं में रात के समय काम रोकने के आदेश दे दिए हैं ताकि कोई अप्रिय घटना ना होने पाये। सीएम ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने नीति घाटी के सुमना में ग्लेशियर (Glacier) टूटने की सूचना का तत्काल संज्ञान लिया है। उन्होंने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड को पूरी मदद देने का आश्वासन दिया है और आईटीबीपी को सतर्क रहने के निर्देश दिये है।
इसे भी पढ़े- मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर नेहा शर्मा का सेंट्रल हॉस्पिटल में निधन
ग्लेशियर (Glacier) टूटने की वजह से बीआरओ के दो लेबर कैंप इसकी चपेट में आए थे। कैंप में रह रहे लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। घटना से करीब तीन किमी की दूरी पर आर्मी कैंप है, जो पूरी तरह से सुरक्षित है। घटना के तुरंत बाद ही सेना ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया था। बचाव व राहत कार्य जारी है। घटना में दो लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। बताया कि क्षेत्र में तीन दिनों से बेहद खराब मौसम बना हुआ है, बावजूद इसके राहत व बचाव का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
फेसबुक से जुड़ने के लिए क्लिक करें