कलकत्ता खबर संसार। कोलकाता में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मुझे दानव और रावण कहा जा रहा है । दीदी को मैं वर्षों से जानता हूं । दीदी लोकतंत्र के नाम पर लूट तंत्र को बड़ा रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी के डीएनए में बंगाल है। तमाम बातें आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता के विगत मैदान से विशाल जनसभा के समक्ष कहीं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के हर वोटर से कहूंगा कि इस बार भाजपा को।
वोट की ताकत दिखानी है
आपको अपने वोट की ताकत दिखानी है। यह मैदान बंगाल में फिर से लोकतंत्र स्थापित करने जा रहा है कुछ ही दिन शेष हैं। उन्होंने कहा कि बंगाल में अब डर भय के दिन नहीं रहेंगे। अंत में नरेंद्र मोदी ने महिला सुरक्षा विकास सुशासन सहित तमाम नारे जनसभा का जोश भरा