देहरादून खबर संसार। प्रदेश के लिए खुशखबरी कोरोना का ग्राफ लगातार गिर रहा है और आज भी मात्र 619 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं जिसमें सबसे ज्यादा देहरादून और उसके बाद हरिद्वार और उसके बाद नैनीताल।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून फिलहाल कुछ मरीज आए हैं लेकिन राहत की खबर प्रदेश में कम हो रहा कोरोना मरीजों और मौत का आंकड़ा जिसमें में आज 2531 मरीजों ने स्वस्थ होकर कोरोना को दी मात । जबकि प्रदेश में मिले केवल 619 कोरोना पॉजिटिव मरीज जिसमें आज केवल 16 कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की मौत
सबसे ज्यादा देहरादून में आज 127 और हरिद्वार में मिले 98 कोरोना पॉजिटिव। नैनीताल में 83 और उधमसिंह नगर में मिले 31 पॉजिटिव राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 333578। राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 6664