ब्रेकिंग खबर-संसार। दुकाने खुलेंगी सरकार ने किया संशोधित आदेश। जी हां गिरते कोरीना ग्राफ को लेकर सरकार ने नई गाइडलाइन संशोधन के साथ आज जारी किए। जिसमें कल यानि 8 जून और 11 जून को अधिकांश दुकानें खुल सकती है। अधिकांश दुकाने जिसमें कपड़ा दर्जी साइकिल ड्राई क्लीनर्स मोटर पार्ट्स क्रोकरी होजरी कंप्यूटर सेनेटरी पंखे फर्नीचर इलेक्ट्रॉनिक्स इलेक्ट्रिकल्स पैकेजिंग चश्मा के आदि 8 से 11 दिनांक 8 और 11 जून खुल सकते हैं।
राज्य में आज कारोना का स्तर गिरा है। जिसमें राहत की खबर प्रदेश में कम हो रहे कोरोना मरीज । 2335 मरीजों ने स्वस्थ होकर कोरोना को दी मात। प्रदेश में मिले केवल 395 कोरोना पॉजिटिव मरीज प्रदेश में आज केवल 21 कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की मौत ।सबसे ज्यादा देहरादून में आज 94 और हरिद्वार में मिले 62 कोरोना पॉजिटिव
नैनीताल में 35 और उधमसिंह नगर में मिले 39 पॉजिटिव
राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 334419
राज्य में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 6731