बॉलीवुड के फेमस एक्टर गोविंदा इस समय सुर्खियां में बने हुए हैं। एक्टर गोविंदा (Govinda) ने एक बार फिर शादी कर ली है। इस शादी के गवाह खुद माधुरी दीक्षित और सुनील शेट्टी बने। एक्टर ने 37 साल पहले पत्नी सुनीता (Sunita) के साथ सात फेरे लिए थे। वहीं अब गोविंदा ने छोटे पर्दे पर दुबारा शादी कर ली।
गोविंदा ने दोबारा की शादी
बता दें की गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता के साथ डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने’ के सेट पर पहुंचे थे। वो बतौर गेस्ट शो के स्पेशल एपिसोड का हिस्सा बने। इस दौरान ही उनकी शादी दोबारा कराई गई, किसी नई लड़की के साथ नहीं बल्कि उनकी 37 साल की साथी यानी उनकी पत्नी के साथ ही। शो के एक एपिसोड के दौरान दोनों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई जिसके गवाह सुनील शेट्टी और माधुरी बने।
‘Govinda की शादी’ पर बेस्ड था शो
‘डांस दीवाने’ के इस खास एपिसोड को ‘गोविंदा की शादी’ नाम दिया गया है। दोनों ने अपने वेडिंग मोमेंट को रीक्रिएट किया है क्योंकि उनके पास शादी की कोई यादें नहीं थीं। इस मौके पर सभी लोग सेट पर एक्साइटेड नजर आए। गोविंदा और सुनीता मैचिंग जोड़ों में नजर आए। जहां गोविंदा ने पिंक कुर्ता-पजामा पहना था वहीं सुनीता भी हैवी पिंक लहंगे में नजर आईं। वरमाला के बाद दोनों एक दूसरे को गले लगाकर किस करते भी दिखाई दिए।
इसे भी पढ़े- पवन खेड़ा की कोर्ट में होगी पेशी, ट्रांजिट रिमांड पर असम ले जाएगी पुलिस