खबर संसार हल्द्वानी . स्कूल और परिवार का नाम रोशन किया गुरताज और तेजस्वजीत ने बने 10 वी के टॉपर जी हा इसके साथ ही नैनीताल दो गांव के डान बास्को पब्लिक स्कूल के सीबीएसई 12 वीं बोर्ड में गुरवंशदीप चौधरी ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय टॉप किया जबकि परंताप सभरवाल ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया।
गुरताज और तेजस्वजीत बने 10 वी के टॉपर
10वीं बोर्ड में गुरताज अटवाल ने 96 प्रतिशत के साथ विद्यालय में पहला व तेजस्वजीत ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्रबंधक जेके चड्ढा ने बताया कि 12वीं में तीन विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक, पांच ने 80 से 90 प्रतिशत से अधिक, जबकि छह छात्रों ने 70 से 80 प्रतिशत के बीच अंक प्राप्त किए। 16 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। 10वीं में 10 विद्यार्थियों ने 90 से अधिक, 13 ने 80 से 90 के बीच व नौ विद्यार्थियों ने 70 से 80 प्रतिशत अंकों के बीच परीक्षा उत्तीर्ण की 38 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थीं