Haldwani News, खबर संसार। उत्तराखंड के वरिष्ठआईएएस सुवर्धन पूर्व राज्य चुनाव आयुक्त (उत्तराखंड) व वरिष्ठआईएएस अनंत राम हुए आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
इसकी जानकारी आज दिल्ली में दिल्ली केे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुवर्धन को आम आदमी पार्टी में शामिल करने की घोषणा की।
Haldwani-उत्तराखंड मेंं मजबूत होगी आम आदमी पार्टी-समित टिक्कू
आप पार्टी में उत्तराखंड के वरिष्ठ आईएएस सुवर्धन और अनंतराम के दिल्ली में सदस्यता लेने पर जिला कोऑर्डिनेटर समित टिक्कू ने खुशी व्यक्त की है उन्होंने कहा कि पढ़े लिखे लोगों के आने से आप पार्टी का कुनबा बढ़ा है और निश्चित रूप से ऐसे लोगों से आने से जनता को लाभ मिलना लाजिमी है क्योंकि जिस पार्टी में पढ़े लिखे लोग होंगे उनका सोचने का लेवल उनका विजन उनकी सोच ही अलग होगी।