Haldwani, खबर संसार। नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले बड़े गिरोह का भंडाफोड़ सीओ भूपेंद्र धौनी ने किया। गिरोह में 2 महिला और एक पुरुष है जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
Haldwani के युवक से 2018 में की थी 9 लाख की ठगी
Haldwani निवासी युवक से 2018 में की थी 9 लाख रुपये की धोखाधड़ी पकड़े गए सभी है इनामी अपराधी, ठगी करके मलेशिया और दुबई भाग जाते थे कई लोगों से अब तक कर चुके है 60 से 70 लाख रुपये को ठगी।
बताते चले कि ये लोग अपने आप को किसी बढ़ी कंपनी का कर्मचारी बता कर ठगी का शिकार बनाते है। प्राय: ऑनलाइन ठगी से बचने के तरीके अमूमन पुलिस या बैंक ही लोगों को बताते हैं। लेकिन राजधानी में एक ऐसा दिलचस्प मामला सामने आया, जिसमें ठगी करने वाले ने खुद ही एक ग्राहक को बचने के तरीके बताए। इस ग्राहक ने बातचीत की ऑडियो रिकार्डिंग कर डीबी स्टार को उपलब्ध कराई।
इसे भी पढ़े: मंत्री Rekha Arya को हुआ कोराना
बातचीत सुनने के बाद पता चला कि पुलिस भले ही नई तकनीक और आधुनिकीकरण का कितना ही दावा करे, लेकिन ठगी करने वाले तकनीक के मामले में पुलिस से कई कदम आगे हैं। इस बातचीत में पता चला कि पुलिस व बैंक द्वारा अलर्ट करने के बाद भी जनता इन ठगों के झांसे में आ ही जाती है।