खबर-संसार देहरादून। अरे ! इन्हें तो डीजीपी का भी खौफ नहीं साइबर अपराधियों के इरादे इतने बुलंद हो गए की इनको डीजीपी का भी खौफ नहीं जी हां डीजीपी अशोक कुमार के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर रुपए मांगने का मामला सामने आया है रुपए जिस से मांगे गए व डीजीपी अशोक कुमार जी का परिचित भी है व्यक्ति की शिकायत पर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है इस मामले के खुलासे के लिए एसटीएफ की एक टीम गठित की गई है।
बताते चलें कि फेसबुक पर दूसरे के नाम से आईडी बनाकर रुपए मांगने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं और काफी लंबे समय से आ रहे हैं लेकिन इस बार उत्तराखंड के डीजीपी के नाम को इस्तेमाल किया गया प्रकरण में तनुजा ओबरॉय निवासी मोती बाजार में शिकायत दर्ज कराई है जी हा मामला डीजीपी अशोक कुमार से संबंधित है।