मुबई, खबर संसार: हिना खान (Hina Khan) टीवी टाउन की जानी-मानी अभिनेत्रियों में से एक हैं. हिना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आए दिन एक्ट्रेस अपनी स्टाइलिश तसवीरों और वीडियोज से सुर्खियों में छाई रहती है।
हाल ही में ‘नागिन’ एक्ट्रेस ने अपनी बोल्ड फोटोज से इंटरनेट पर आग लगा दिया था। अब एक बार फिर से वो अपनी लेटेस्ट तसवीरों से फैंस को दीवाना बना रही है।
इंस्टाग्राम पर शेयर की फोटो
हिना खान (Hina Khan) ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ स्टाइलिश फोटोज शेयर की है। इन तसवीरों में वो मल्टीकलर जैकेट औऱ ब्लू पैंट में दिख रही है। कैमरे को देखकर वो अलग-अलग पोज दे रही है। हिना इस आउटफिट में काफी कमाल दिख रही है। उनका लुक वाकई कातिलाना है। इन तसवीरों पर अबतक 372,425 लाइक्स आ चुके है।
वहीं, तूफानी सीनियर ने अपना एक रील वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो गलत फहमी गाने पर गजब के एक्सप्रेशन देते दिख रही है। शिमर ड्रेस में वो बेहद खूबसूरत लग रही है। रेड लिपस्टिक ने उनके लुक को और भी निखार दिया है। हवा में उड़ते बाल उन्हें बेहद हसीन बना रहे है। अब तक इस वीडियो पर 65,212 लाइक्स आ चुके है।
इसे भी पढ़े- Dehradun Shatabdi train के कोच में लगी आग
नागिन एक्ट्रेस (Hina Khan) के इस वीडियो पर फैंस खूब सारे कमेंट्स कर रहे है। एक मीडिया यूजर ने लिखा, हाय ये अदा किलर वाली। एक यूजर ने लिखा, आपसे अपनी नजरें नहीं हटा पा रहा। एक यूजर ने लिखा, इन आंखों की मस्ती पर। एक इंस्टा यूजर ने लिखा, मार ही डालो सबको।
वैसे तो हिना खान (Hina Khan) का हर लुक बेहतरीन होता है औऱ वो अपनी काफी स्टाइलिश तसवीरें शेयर करती रहती है। बिग बॉस 14 में भी वो एक से बढ़कर एक ड्रेसस में नजर आई थी। इन तसवीरों को उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया था। बता दें कि एक्ट्रेस के चाहने वालों की लिस्ट लंबी है।
टीवी की चहेती कलाकर बनी थी
कुछ समय पहले ही हिना (Hina Khan) टाइम्स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनी। यानी उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया था। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए। ‘कसौटी जिंदगी के’ की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था।