खबर संसार हल्द्वानी. हिन्दी का विकास करने और एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के तौर पर इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से आज दिनाक 14 सितम्बर (बृहस्पतिवार) को डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में हिंदी दिवस मनाया गय,निज भाषा उन्नति अहै, सब उन्नति को मूल,बिन निज भाषा-ज्ञान के, मिटत न हिय को सूल।।
हिंदी महज भाषा ही नहीं विचारों की अभिव्यक्ति का माध्यम है। हिन्दी का विकास करने और एक अंतरराष्ट्रीय भाषा के तौर पर इसे प्रचारित-प्रसारित करने के उद्देश्य से आज दिनाक १४ सितम्बर (बृहस्पतिवार) को डहरिया स्थित आनंदा एकेडमी में हिंदी दिवस मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक भूपेंद्र बिष्ट निर्देशिका दीक्षा बिष्ट और प्रधानाचार्या माया बिष्ट ने हिंदी भाषा का महत्व बताते हुए हिंदी साहित्य के इतिहास, इतिहासकारों, कवियों और लेखकों से परिचित कराया। विद्यालय के बाल कवि और कवित्रियों ने अनेक विषयों पर स्वरचित कविताएं प्रस्तुत की जिसमें रिद्धि शर्मा,हिमांशु नेगी, सूरज, निहारिका सहित 35 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में चंद्रकला बिष्ट, मीनाक्षी पंत, बबीता परिहार,तनुजा शर्मा, भावेश वारियाल, हिमांशु नबियाल तथा रश्मि जोशी शामिल रहे।