Friday, November 8, 2024
HomeUttarakhandHoli festival में बच्चों ने मचाया धमाल

Holi festival में बच्चों ने मचाया धमाल

हल्‍दवानी, खबर संसार। भारत विकास परिषद का होली उत्सव (Holi festival) एवं शाखा का चुनाव भी संपन्न हुआ, भारत विकास परिषद हल्द्वानी के तत्वाधान में अतिथि रेस्टोरेंट रामपुर रोड हल्द्वानी में Holi festival का आयोजन किया गया।

जिसमें बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए कार्यक्रम का शुभारंभ शाखा संरक्षक भगवान सहाय अग्रवाल, रीजनल सचिव संस्कार नरेंद्र अरोड़ा, श्रीमती रेखा अरोड़ा, शाखा अध्यक्ष दीपक कुमार, अग्रवाल प्रांतीय वित्त सचिव आरके गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक गीत संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इसे भी पढ़े- अधिकारी समस्‍त records को रखे अपडेट: जिलाधिकारी

श्रीमती मीरा अग्रवाल जी द्वारा सभी सदस्यों को यथा योग्य टाइटल प्रदान किए गए जिसकी सबने मुक्त कंठ से सराहना की कार्यक्रम में बोलते हुए संरक्षक भगवान सहाय जी ने सभी बच्चों को बधाई दी एवं होली की शुभकामनाएं दी कार्यक्रम का संचालन शाखा सचिव श्रीमती रूपम अग्रवाल एवं निधि अग्रवाल द्वारा किया गया। (Holi festival)

दीपक पुन: अध्यक्ष, अभिषेक मित्तल सचिव, गौरव कोषाध्यक्ष

इसी के साथ साथ शाखा के अगले सत्र के चुनाव भी संपन्न हुए जिसमें दीपक कुमार अग्रवाल पुन: अध्यक्ष अभिषेक मित्तल सचिव एवं गौरव अग्रवाल कोषाध्यक्ष चुने गए, चुनाव क्षेत्रीय मंत्री नरेंद्र अरोड़ा जी के निर्देशन में हुआ।

इस अवसर पर कोषाध्यक्ष अविनाश सेठी, उपाध्यक्ष पंकज अग्रवाल, विवेक कशयप, अमित अग्रवाल, पवन सिंघल, नरेश कंसल, महिला संयोजिका गीतू केसरवानी उषा अग्रवाल, वैशाली अग्रवाल, मोनिका मित्तल, डा गुन्जन राजपाल श्रीमती पाला मेहता आदि उपस्थित थे।

फेसबुक पेज से जुडे

RELATED ARTICLES
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-spot_img
-Advertisement-
-Advertisement-
-Advertisement-spot_img

Most Popular

About Khabar Sansar

Khabar Sansar (Khabarsansar) is Uttarakhand No.1 Hindi News Portal. We publish Local and State News, National News, World News & more from all over the strength.