ख़बर संसार हल्द्वानी। के वी कॉन्वेंट विद्यालय में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया होली का त्यौहार
इस दौरान विद्यालय में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सभी अभिभावकों को विद्यालय परिसर में आमंत्रित किया गया। विद्यालय के सभी विद्यार्थी कक्षा नर्सरी से कक्षा 9th के सभी विद्यार्थियों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां दी।
साथ ही नन्हे-मुन्ने बच्चों ने होली गाकर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय परिसर में सभी बच्चे एवं उनके अभिभावक सभी होली की पोशाक पहनकर उपस्थित हुए सभी ने होली का आनंद लिया। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चे गोपी एवं कान्हा बनकर आए थे। अभिभावकों में भी बड़ा ही उत्साह देखने को मिला सभी ने विद्यालय प्रांगण में होली खेली।साथ ही विद्यालय परिसर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया। विद्यालय प्रबंधक श्री भूपेंद्र सिंह बिष्ट जी ने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बधाई दी। महिलाओं ने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। सभी महिलाओं में जोश और उत्साह देखने को मिला। कहा जाता है कि नारी वह शक्ति है जिसके शिक्षित होने से एक नई पीढ़ी स्वयं शिक्षित हो जाती है लेकिन एक पुरुष के शिक्षित होने से केवल एक व्यक्ति ही शिक्षित हो सकता है ।
नारी को समाज में समानता का अधिकार देना चाहिए जिससे कि हमारे समाज के साथ-साथ पूरे विश्व का विकास हो सके । महिलाओं को भी पुरुषों के समान अधिकार मिलने चाहिए इसी उद्देश्य से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम विश्व भर में बनाए जाते हैं । विद्यालय में होली का पर्व एवं महिला दिवस दोनों साथ-साथ मनाया गया। सभी कार्यक्रमों का संचालन सुनीता भाकुनी एवं मीनाक्षी रावत द्वारा किया गया