नई दिल्ली, खबर संसार। क्रेडिट कार्ड बाजार में जल्द ही आईडीएफसी (IDFC) फर्स्ट बैंक बड़ा धमाका करने जा रहा है। बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के बकाया रकम पर सिर्फ नौ फीसदी सालाना ब्याज दर लेगा।
(IDFC) बैंक ने इसकी शुरुआत अपने कुछ ग्राहकों के साथ कर दी है। मार्च के शुरू से यह क्रेडिट कार्ड आम ग्राहकों को उपलब्ध कराने की तैयारी में बैंक है। इतना ही नहीं बैंक अपने ग्राहकों को 48 दिनों के लिए ब्याज मुक्त नकद निकासी की सुविधा देगा।
इसे भी पढ़े- जिसके लिए चुना गया था वही किया: Donald Trump
बैंक के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बी मधिवानन ने बताया कि इंटरेस्ट फ्री कैश एडवांस की सुविधा बैंकिग सेक्टर में पहली बार किसी बैंक की तरफ से दी जा रही है। इस फीचर को फिलहाल टेस्ट किया जा रहा है, लेकिन जल्द ही इसकी सुविधा ग्राहकों तक पहुंचाई जाएगी। बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड के बिजनेस को बढ़ाने के लिए इस सुविधा का ऐलान किया है।