नैनीताल, खबर संसार। सावधान बीते रोज रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने विश्व वानिकीय दिवस के अवसर पर रामनगर में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। District Magistrate’s
मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल आमडंडा के अलावा डिग्री काॅलेज हैलीपेड तथा गर्जिया मन्दिर में जो कोई भी संपर्क में आया वो कृपया नियमानुसार आइसोलेट कर ले खुद को। और स्वास्थ्य में जरा भी गड़बड़ लगे तो तुरंत जांच भी करा ले। उक्त अपील जिलाधिकारी गर्ब्याल (District Magistrate’s) ने कि।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के कोरोना पाॅजिटिव होने की खबर संज्ञान में आयी है। ऐंसे में जो भी पार्टी कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि, अधिकारी व अन्य लोग जो माननीय मुख्यमंत्री के सम्पर्क में आये हों, उनसे अपील की जाती है कि वे नियमानुसार आइसोलेट हो जायें ताकि से सभी का बचाव हो सके। उन्होंने कहा कि यदि किसी में कोरोना के लक्षण दृष्टिगोचर हो रहे हों तो वे तत्काल स्वास्थ्य महकमें से सम्पर्क करें।