हल्द्वानी खबर संसार। पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध पिस्टल तमंचा कारतूस बरामद किया है टाटा सूमो में लाया जा रहा था ये माल।दो अभियुक्त पकड़े है पुलिस ने मुखवीर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए अवैध पिस्टल तमंचे कारतूस इत्यादि बड़ी संख्या में बरामद किए है। साथ ही टाटा सूमो को सीज कर दिया है। साथ ही दो अभियुक गिरफ्तार कर लिए है।
पुलिस और एसओजी टीम की यह बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है जिसमे चेकिंग के दौरान दो लोगों को किया गिरफ्तार। पुलिस ने 5 पिस्टल और एक तमंचा भी किया बरामद। पकड़े गए आरोपी उत्तर प्रदेश के कासगंज के रहने वाले हैं।पुलिस ने आरोपियों से एक टाटा सूमो कार भी की बरामद की है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है कि यह कहीं कोई बड़ी घटना को अंजाम देने तो नहीं आए थे।
प्राप्त विवरण के अनुसार मुखबिर की सूचना पर एसओजी और पुलिस की टीम किच्छा की ओर आने वाली दिल्ली नंबर की गाड़ियों की चेकिंग करने लगे तभी किच्छा की तरफ से दिली नंबर एक टाटा सूमो dl3c ए सी 8442 चेक किया तो ये माल बरामद हुआ। दो अभियुक्त गिरफ्तार किए है।