खबर संसार हल्द्वानी.आज आनंदा एकेडमी में केजी विग्ंस व कक्षा एक के बच्चों से वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता ड्रिजल 2023 का शुभारं हुआ। विद्यालय के प्रबंधक श्री भूपेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि ड्रिजल 2023 विद्यालय का वार्षिक कार्यक्रम है जो कि प्रतिवर्ष बच्चों के शारीरिक क्षमताओं के विकास, टीम भावना तथा खेलों के प्रति रुचि को विकसित करने के लिए आयोजित किया जाता है।
आनंदा एकेडमी में केजी विग्ंस व कक्षा एक के बच्चों से वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता ड्रिजल 2023 का शुभारंभ
सर्वप्रथम प्रधानाचार्या श्रीमती माया बिष्ट ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए ड्रिजल के महत्व पर प्रकाश डाला। मंच सचांलन सुनीता भाकुनी व सुनीत कौर के द्वारा किया गया। नन्हे मुन्हें बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारग कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस मौके पर प्रबंधक भूपेन्द्र सिंह बिष्ट की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में केजी विग्ंस व कक्षा एक के बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे अभिभावकों ने भी प्रतिभाग किया। साथ ही विद्यालय की ओर से अभिभावको के लिए भी खास प्रतिस्पर्धाएँ आयोजित की गयी, इसमें अभिभावकों ने खूब दिलचस्पी दिखाई।
नर्सरी व एलकेजी के बच्चों में एलिफेंट रेस, स्नेक रेस व बाल पीकिंग आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। यूकेजी के बच्चों मे आदियोगी डाँस, बैलून रेस, बाल पिकिंग, बाल पासिंग आदि कार्यक्रम कराए गए और अभिभावकों के लिए म्यूजिकल चेयर, बैलून रेस कराए गए तथा कक्षा एक के बच्चों में लेमेन स्पून रेस, हापिंग, बैलून बैलन्सिग, बैलून पेऑप आदि कार्यक्रम कराए गए।
विद्यालय निदेशिका दीक्षा बिष्ट ने बताया कि दिसम्बर माह के अंत तक आठवीं तक के चारों हाउस (ब्लूपेंथर, किंगफिशर, मस्कीटीयर, फीनिक्स) छात्र-छात्राओं के भी ड्रिजल के तहत तमाम फाइनल प्रतियोगिताएँ व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें। इस मौके पर विद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ, सम्पूर्ण आनंदा परिवार व अभिभावक मौजूद थे।